चौo चरण सिंह ने सम्पूर्ण जीवन ग्रामीण परिवेश की मर्यादा मे जिया

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती किसान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जीया चरण सिंह को उन नेताओं के रूप में याद किया जाता है। जिन्होंने लोगों के बीच रहकर सरलता से कार्य करते हुए सादगी से अपना जीवन जीया एक समर्पित लोक कार्यकर्ता एवं सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले चरण सिंह को यू हीं किसानों का मसीहा नहीं कहा जाता है इसके पीछे उनके जीवनभर का संघर्ष रहा है।
लेकिन किसानों की हालत चिंताजनक हो गईं है किसानों को अपने हक और जमीन को बचाने के लिए सड़कों पर महिनों उतरना पड़ता हैं। और उनकी कोई सुनवाई नहीं होती उन पर लाठी चार्ज और भारी शीत लहर मे वाटर केनन से पानी की बौछार की जाती हैं उनको आतंकवादी तक बोला जाता है।किसानों को खाद तक उपलब्ध नहीं हो रही जो हो रही है उस कट्टे मे चोरी हो जाती है पैसे पुरे कट्टे के लिए जाते हैं। चरण सिंह के सपनो को मुलायम सिंह यादव ने पूरा किया और उन्ही के पदचिन्हो पर अखिलेश यादव चल रहे हैं। और किसानों के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा संघर्षरत है और रहेगी हम सभी मिलकर चरण सिंह के कार्यों पूरा करें यहीं सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गोष्ठी मे जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव विजय वीर यादव अशोक सैनी वेद प्रकाश सैनी फिरासत हुसैन गामा अक्षय भटनागर रमेश सैनी शीरी गुल नाजिम अली प्रेम बाबू बाल्मीकि सौरभ कपूर प्रदीप यादव योगेंद्र यादव विकास चौधरी अमित प्रजापति रजनीकांत जाटव बालकिशन शर्मा केदार सिंह अभिषेक यादव जिगरी मलिक दानिश मिर्जा लुकमान खानआदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *