जिला विकास समन्वय एवं निगरानी की बैठक मुरादाबाद सांसद की अध्यक्षता में आयोजित

मुरादाबाद: सांसद रुचि वीरा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन बापू सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सांसद द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी। ग्राम विकास विभाग के अन्तर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम इत्यादि योजनाओं पर चर्चा की गयी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यो पर सांसद ने संबंधित अधिकारी से सड़कों की मरम्मत के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सड़कों पर मरम्मत हेतु अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने उप कृषि निदेशक से कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए। सांसद द्वारा जनपद में खाद की कमी के निवारण हेतु क्या कार्यवाही की गयी उसके बारे में जानकारी ली गयी। स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत अपर नगर आयुक्त द्वारा सांसद को अवगत कराया गया कि स्मार्ट सिटी परियोजना में 38 परियोजनाओं में से 33 परियोजनाओं को पूर्ण करा लिया गया और शेष परियोजनाओं को भी जल्द पूर्ण करा लिया जायेगा। बैठक में सांसद द्वारा हाउस टैक्स की समस्या पर भी चर्चा की गयी जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाएं जैसे जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम इत्यादि के बारे में सांसद को अवगत कराया गया। सांसद ने मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद में चिकित्सकों के रिक्त पदों संबंधित जानकारी लेते हुए कहा कि स्वास्थ्य संबंधी इन्फ्रास्ट्रक्चर में किसी प्रकार की कमी हो तो अवगत कराये। इसके साथ ही उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में जर्जर विद्यालयों की स्थिति सुधारने हेतु यथोचित कार्यवाही की जाये। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा भू-मानचित्र डिजिटलाइजेशन के बारे में अवगत कराया गया कि जनपद में 1292 में से 1273 भू मानचित्रों का डिजिटलाईजेशन का कार्य पूर्ण करा लिया गया है।

बैठक में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, सांसद आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, राष्ट्रीय पशु रोग कार्यक्रम प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम स्वामित्व योजना जल जीवन मिशन सुगम्य भारत अभियान इत्यादि योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी जिस पर सांसद द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को यथोचित कार्यवाही को अमल में लाने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक कुन्दरकी ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि खतौनियों में आ रही अंश निर्धारण की समस्या का निस्तारण हेतु अधिकारी उचित कार्यवाही करें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को स्कूल ड्रेस पहनाने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गोशालाओं में गोवंश के लिए समुचित व्यवस्था बनाये रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में विधायक कुन्दरकी ठाकुर रामवीर सिंह विधायक बिलारी मो0 फहीम इरफान जिलाधिकारी अनुज सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव पीडीडीआरडीए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अपर नगर आयुक्त एमडीए सचिव सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *